Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

RCB की हार या पति से तलाक! वायरल हुआ महिला फैन का मजेदार पोस्टर, सोशल मिडिया पर मचा हंगामा

क्रिकेट का जुनून भारत में किस हद तक जा सकता है, इसका एक मजेदार वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईपीएल 2025 के दौरान एक महिला फैन का पोस्टर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस पोस्टर पर लिखा था: “अगर आरसीबी फाइनल नहीं जीतती, तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी।” मैच के दौरान इस महिला फैन की पोस्टर के साथ तस्वीर और वीडियो कुछ ही घंटों में पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पोस्टर को देखकर कुछ लोग हंस भी रहे हैं, तो कुछ इस फैन की दीवानगी की तारीफ कर रहे हैं।

आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, एक ऐसी टीम है जो आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीमों में से एक मानी जाती है, लेकिन अब तक ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई है। इस टीम के फैंस का जोश हर सीजन आसमान छूता है, और यह पोस्टर भी उसी जुनून को दर्शाता है। इस सबसे यह साफ हो गया है कि आईपीएल सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक इमोशनल रोलरकोस्टर है, जहां हार-जीत के अलावा फैंस की उम्मीदें भी दांव पर लगी होती हैं।