Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

SRH की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में गई थीं क्वाव्या मारन, खिलाड़ियों से क्या हुई बात

IPL 2024 Final SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन टीम को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की हार के बाद टीम की मालकिन काव्या मारन ड्रेसिंग रूम में गई थीं. उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ की थी और उनका हौसला बढ़ाया. हैदराबाद की टीम पूरे सीजन में अच्छा खेली थी. अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड ने दमदार प्रदर्शन किया था.

काव्या मारन ने हैदराबाद की हार के बाद खिलाड़ियों को मोटीवेट किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कहा, ''आप सभी ने हमें गौरवान्वित किया है. मुझे यह कहने के लिए यहां (ड्रेसिंग रूम) में आना पड़ा. आप लोगों ने जिस तरह से टी20 क्रिकेट खेला है, हर जगह हमारी ही चर्चा है. आज का दिन हमारा नहीं था. लेकिन आप सब ने शानदार प्रदर्शन किया. आप सभी का शुक्रिया.''