बीते शनिवार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 36 रन से जीत दर्ज की थी. मगर मैच के दौरान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) मैदान पर अंपायर से बहस करने लगे थे.
इसी कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक डिमेरिट पॉइंट थमा दिया है. बता दें कि वेड ने इस मैच में 10 गेंद में 17 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. खैर अब खराब व्यवहार उन्हीं पर भारी पड़ गया है.