Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

GT, RCB और PBKS का प्लेऑफ टिकट लगभग कन्फर्म... कौन होगी चौथी टीम ?

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था. अब 17 मई, 2025 से आईपीएल टूर्नामेंट की फिर से शुरुआत होने जा रही है. आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल भी आ गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समय IPL की वो कौन सी चार टीमें हैं, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार हैं, आइए जानते हैं.

आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो अब ये टूर्नामेंट प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गया है. गुजरात टाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंकों के साथ टॉप 2 में बनी हुई हैं. गुजरात और बेंगलुरु दोनों टीमों ने ही अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें 8 मैच में जीत और 3 मुकाबलों हार मिली है. GT का नेट रन रेट RCB से ज्यादा है, इसलिए गुजरात पहले और आरसीबी दूसरे नंबर पर है. अगर दोनों टीमें बाकी बचे 3 में से एक मैच भी जीत जाती हैं तो ऐसा मुश्किल ही है कि ये प्लेऑफ में न खेलें.

पंजाब किंग्स 11 मैचों में 7 मुकाबले जीती है और टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम का एक मैच ड्रॉ हुआ है. पंजाब की टीम 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. पंजाब बाकी बचे 3 मुकाबलों में से 2 मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर सकती है. मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं और ये टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.

अब सवाल है कि तीन टीमों के चांस अधिक लग रहे हैं, गुजरात, बैंगलुरू और पंजाब। लेकिन दिल्ली और मुंबई में कौन सी टीम प्लेऑफ में जाएगी, तो मुंबई बेहतर खेल दिखा रही है, वह अपने दोनों मैच  जीत लेती है, तो मुंबई पहुंच जाएगी।