Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

बेखौफ होकर खेलना ही हमारी जीत की कुंजी है: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एशले गार्डनर

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दायें हाथ की ऑफस्पिनर एशले गार्डनर की शानदार गेंदबाजी के दम पर शुक्रवार को पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया। जीत के बाद एशले गार्डनर ने कहा, "मैं निश्चित रूप से क्रिकेट के फियरलेस ब्रांड के बारे में सोचती हूं कि हमें पिछले पांच-छह सालों में इसे अपनाने से निश्चित रूप से बहुत सफलता मिली है। मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जिसे हर किसी ने बहुत पहले ही अपना लिया था और मुझे लगता है कि इसमें विश्वास भी था।

मुझे लगता है कि जब आप निडर क्रिकेट खेलने के लिए माहौल बनाते हैं, तो हर किसी को ऐसा करना पड़ता है। आप देखते हैं कि हम पावर प्ले में नए गेंदबाजों का सामना करते हैं और फिर हाथ में गेंद लेकर पावर प्ले में अटैक करते हैं। हां, ये रोमांचक है और मुझे लगता है कि ये शायद इसका एक हिस्सा है।" गार्डनर ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शानदान टीम भावना और आत्मविश्वास है, जो उनकी सफलता में बड़ा योगदान देता है।

उन्होंने कहा, "हम स्पष्ट रूप से विश्व कप में हर बार जीतने की इच्छा से आते हैं और हमें पहले भी सफलता मिली है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जब भी हम यहां आएंगे तो हमें सफलता मिलेगी। मुझे लगता है कि इन टूर्नामेंटों में सफल होने के लिए हमारे पास निश्चित रूप से कई चीजें हैं और जैसा कि मैंने पहले कहा था कि सिर्फ एक-दूसरे पर विश्वास करना है।" जीत के लिए 83 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को नौ विकेट और 54 गेंद रहते हरा दिया।