विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज को सलाह दी है कि वे अपना स्वाभाविक खेल खेलें। उनका मानना है कि जब तक विराट इस पर अमल करते रहेंगे, तब तक उनसे कोई कुछ नहीं छीन सकता। विराट का प्रदर्शन पिछले कुछ वक्त से अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पिछली 60 टेस्ट पारियों में सिर्फ दो शतक और 11 अर्द्धशतक लगाए हैं।
इस साल अब तक खेले छह टेस्ट में विराट कोहली का औसत 22.72 का रहा। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में वे सिर्फ 93 रन ही बना पाए। हालांकि कोच को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में बड़े मैचों के खिलाड़ी के रूप में विराट की काबिलियत फिर सामने आएगी।
खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली ने पिछले दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में काफी कामयाबी हासिल की है। ऐसे में वे पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी खोई लय हासिल करना चाहेंगे।