Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

Perth Test: रोहित के बाद शुभमन गिल भी बाहर... अब इस खिलाड़ी को मिलेगा पहले टेस्ट में मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले ही झटके लगने लगे हैं. कप्तान रोहित शर्मा के बारे में पहले ही खबर थी कि वे पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. रोहित ऑस्ट्रेलिया नहीं गए और भारतीय टीम इसके लिए तैयार भी थी. लेकिन शुभमन गिल की चोट ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है. शुभमन प्रैक्टिस के दौरान अंगूठा फ्रैक्चर करा बैठे और पहले टेस्ट से लगभग बाहर हैं.

22 नवंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले से 10 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है लेकिन प्लेइंग इलेवन को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है. कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. इसके चलते वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. वे दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे.

भारतीय टीम गिल के चोट को लेकर भले ही सीधे कुछ नहीं कह रही है, लेकिन इंडिया ए के बैटर देवदत्त पडिक्कल को अचानक ऑस्ट्रेलिया में रोक लिया गया है. यह इस बात का संकेत है कि अगर गिल फिट नहीं हैं तो देवदत्त पडिक्कल को तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए कहा जा सकता है. 24 वर्षीय पडिक्कल पिछले 20 दिन से ऑस्ट्रेलिया में हैं.