Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

चैंपियंस ट्रॉफी में पंत को प्लेइंग 11 में नहीं मिलेगी जगह? जानें क्यों

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऋषभ पंत के बिना उतरी है. ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे. ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन के लिए तवज्जो मिली. अब सवाल है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत को बाहर बैठना होगा? क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना ऋषभ पंत के लिए मुश्किल होगा? क्या इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद केएल राहुल होंगे?

दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि ऋषभ पंत ने हादसे के बाद जब से वापसी की है, टेस्ट फॉर्मेट में तो अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में जूझते नजर आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत ने वापसी की, इस सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वहीं, केएल राहुल बल्लेबाज के अलावा बतौर विकेटकीपर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. लिहाजा, इस तरह ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़नी तय है. साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में केएल राहुल के आंकड़े लाजवाब हैं. 

केएल राहुल वनडे विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज थे। उन्होंने 10 पारियों में 75.33 के औसत के साथ 452 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों में 115 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी जिससे भारत 201 रनों का लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा था। इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर शतक लगाया था जो किसी भारतीय बल्लेबाज का टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक था। इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे सर्वाधिक 17 शिकार किए थे जिसमें 16 कैच और एक स्टंपिंग शामिल है।