Breaking News

ईरान के बंदरगाह पर हुए भीषण धमाके में 4 चार लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल     |   अटारी बॉर्डर से आज 75 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 335 भारतीय स्वदेश पहुंचे     |   ईरान: बंदरगाह पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हुई     |   उत्तर कोरियाई सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ युद्ध लड़ा: रूस     |   पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, अनंतनाग में 175 लोग हिरासत में लिए गए     |  

PBKS vs CSK: पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हराया, प्रियांश आर्या का 39 बॉल पर शतक

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर में खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 18 रन से अपने नाम कर लिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए थे। 220 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना पाई। बता दें कि यह सीएसके की इस आईपीएल में लगातार चौथी हार है।

प्रियांश ने इस मैच में 19 गेंदों पर अर्धशतक और 39 गेंदों पर शतक जमाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 42 गेंदों पर सात चौके और नौ छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। शशांक ने 36 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। मार्को यानसेन उनके साथ 19 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई की तरफ से डेवन कॉन्वे ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 49 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह रिटायर आउट हो गए। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवन कॉनवे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

बेंच: शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, जेमी ओवरटन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन

बेंच: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, परवीन दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार वैश्यक