Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

PBKS Vs KKR: बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानें पिच रिपोर्ट

PBKS Vs KKR: IPL 2025 का 31वां मैच आज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. मैच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो पंजाब का होम ग्राउंड है. चलिए आपको बताते हैं पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है? और यहां पर आईपीएल का रिकॉर्ड कैसा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं. अगर टीम आज जीतती है तो अंक तालिका में टॉप 4 में शामिल हो जाएगी, अभी टीम पांचवे नंबर पर है. पंजाब किंग्स ने 5 में से 3 मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर टीम कोलकाता से पीछे छठे नंबर पर है. अगर आज पंजाब जीती तो वह टॉप 4 में आ सकती है.

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड

इस स्टेडियम को पंजाब किंग्स ने 2024 में अपना होम ग्राउंड बनाया था, उस सीजन 5 मैच खेले गए थे. इस बार (IPL 2025) यहां 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 3 पारियों में स्कोर 200 के पार गया है. यहां सबसे बड़ा टीम टोटल 219 रन का है, जो पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इसी सीजन बनाया था.

  • कुल मैच: 7
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 3
  • टॉस जीतने वाली ने जीते: 3
  • टॉस हारने वाली टीम ने जीते: 4
  • सबसे बड़ा टीम टोटल: 219 (PBKS ने CSK के खिलाफ)
  • सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: 103 (PBKS के लिए प्रियांश आर्य ने CSK के खिलाफ)
  • सबसे अच्छा स्पेल: 4/29 (PBKS के लिए अर्शदीप सिंह ने SRH के खिलाफ)

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

यहां बल्लेबाजों के लिए इस बार बहुत कुछ है, 4 पारियों में 3 में स्कोर 200 से ऊपर गया है. यहां आज भी बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. मुल्लांपुर की पिच पर टर्न देखने को मिल सकता है इसलिए यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलने की उम्मीद है. बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा रन बना सकते हैं, इसलिए पॉवरप्ले महत्वपूर्ण होगा. पॉवरप्ले में ज्यादा रन आने की संभावना बनी रहेगी, आउटफील्ड भी तेज रहेगा. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेने का फैसला सही रहेगा. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि स्कोर 210 के आस पास बनाए, नहीं तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम आसानी से जीत दर्ज कर सकती है.