IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 22वें मैच में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अभी तक 3 मैचों में से 2 जीते हैं. वहीं, 5 बार की चैंपियन चेन्नई ने अपने फैंस को निराश किया है और 4 में से 3 मैच गंवाए है. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब और चेन्नई क्रमश: चौथे और नौवें स्थान पर काबिज हैं.
कौन मारेगा बाजी?
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक एक रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 16 बार चेन्नई ने जीत हासिल की है. वहीं, 14 मैचों में पंजाब ने जीत दर्ज की है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में पंजाब का पलड़ा भारी रहा है, जिसने पिछले 5 मुकाबलों में से 4 में चेन्नई को हार का स्वाद चखाया है. अब देखना होगा कि आज कौन जीतेगा।
संभावित टीमें Playing 11…
चेन्नई सुपरकिंग्स:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवन कॉन्वे, विजय शंकर, वंश बेदी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद
पंजाब किंग्स:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, सूर्यांस शेडगे