आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान आज टूर्नामेंट के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करने वाली थी। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर होना था। रावलपिंडी में लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से टॉस के बिना ही मैच को रद्द कर दिया गया। इससे पाकिस्तान और बांग्लादेश को 1-1 पॉइंट मिले। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में सफर बिना किसी जीत के समाप्त हो गया।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया. जब बारिश नहीं रुकी तो मैच को रद्द कर दिया गया. पाकिस्तान के लिए काफी शर्मनाक स्थिति बन गई. उसने टूर्नामेंट में इस बार एक भी मैच नहीं जीता. अहम बात यह है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था. उसे इसके बाद भारत ने भी हरा दिया था. अब पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप मैच रद्द हो गया.
बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच भारत के खिलाफ खेला. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए. इस दौरान तौहिद हृदोय ने शतक लगाया. लेकिन हृदोय के शतक पर शुभमन गिल भारी पड़ गए. गिल ने 101 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. बांग्लादेश का दूसरा मैच न्यूजीलैंड से था. न्यूजीलैंड ने उसे 5 विकेट से हरा दिया. अब तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया.
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन किया और उसे 60 रनों से रौंद दिया. पाकिस्तान को दूसरे मैच में भारत ने हराया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली अच्छा परफॉर्म किया और सेंचुरी लगाई. कोहली के शतक से भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. टीम का तीसरा मैच बांग्लादेश से था, जो कि रद्द हो गया.