महिला टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने गेंदबाजों की बदौलत गुरुवार को श्रीलंका को 31 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 116 रन पर आउट हो गई थी। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर केवल 85 रन पर ही ढेर हो गई।
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने छठे ओवर में 32 रन पर ही तीन विकेट खो दिए थे। लेकिन पाकिस्तान के मजबूत बॉलिंग डिफेंस के सामने श्रीलंका नहीं टिक सकी और पाकिस्तान ने ये मैच 31 रन से जीत लिया।