Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

PAK W vs SL W: गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका को 31 रनों से हराया

महिला टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने गेंदबाजों की बदौलत गुरुवार को श्रीलंका को 31 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 116 रन पर आउट हो गई थी। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर केवल 85 रन पर ही ढेर हो गई।

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने छठे ओवर में 32 रन पर ही तीन विकेट खो दिए थे। लेकिन पाकिस्तान के मजबूत बॉलिंग डिफेंस के सामने श्रीलंका नहीं टिक सकी और पाकिस्तान ने ये मैच 31 रन से जीत लिया।