Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

अब टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आएगी 269 नंबर की जर्सी, कोहली के संन्यास के ऐलान से फैंस निराश

विराट कोहली की पहचान दिल्ली के ऐसे क्रिकेटर के तौर पर हुई, जिसने फैंस के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई। उनके फैंस उम्मीद कर रहे थे वे एक बार और टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे लेकिन 12 मई को उन्हें बड़ा झटका लग गया। वैसे कोहली के संन्यास के ऐलान से पूरी क्रिकेट बिरादरी सकते में आ गई है। सब लोग कयास लगा रहे हैं कि इसका फैसला कर पाना उनके लिए आसान नहीं रहा होगा लेकिन आखिरकार उन्होंने ये फैसला कब किया, ये भी एक बड़ा सवाल है।

माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद कोहली ने ये फैसला किया होगा। ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने पर्थ में अपनी दूसरी पारी के शतक के बाद केवल 91 रन बनाए थे। स्विंग और उछाल भरी गेंदबाजी ने उनके लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल कर दिया था। इसके बाद से ही उनके संन्यास के कयास लगने लगे थे।

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड में खेलने जाना है। उस दौरे पर टीम को कोहली की कमी महसूस होगी। हालांकि जब कोहली ने फैसला कर ही लिया है तो टीम इंडिया को भी इस लिहाज से खुद को तैयार करना ही होगा। कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट ने अपने करियर के चरम पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर एक मिसाल कायम की है।

विराट कोहली भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 269 वें भारतीय खिलाड़ी बने। ये उनके टेस्ट कैप का नंबर है। टीम इंडिया के इस धुरंधर ने टेस्ट को अलविदा कहते हुए फैंस को लिए यही संदेश छोड़ा कि अब भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में 269 नंबर का कैप नजर नहीं आएगा।

दोस्तों में चीकू के नाम से, अपने साथी क्रिकेटरों के लिए विराट और अब जूनियर्स के लिए 'भैया', 'किंग कोहली' ने टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबा सफर तय किया। 36 साल के कोहली ने 123 टेस्ट मैच में 46.85 की औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए। विराट कोहली अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे क्योंकि टेस्ट से पहले ही वे पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले चुके हैं।