भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा टी20 खिताब जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि ये संन्यास लेने का सही वक्त है। रोहित शर्मा से पहले लंबे समय से उनके साथ खेल रहे विराट कोहली ने फाइनल जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था।
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह मेरा आखिरी गेम (टी20) भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैं इस (ट्रॉफी) को जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।" उन्होंने कहा, "मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हमने हर सीमा पार कर ली।"
37 साल के रोहित शर्मा ने 2022 टी20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया था, जहां टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी। रोहित ने टी20 में 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अभी खेलते रहेंगे।