IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन जोरों पर है और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, ऑरेंज कैप के लिए जंग तेज होती जा रही है। वहीं इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन का तूफानी फॉर्म जारी है। उनका फॉर्म इस कदर हावी है कि वो ऑरेन्ज कैप होल्डर तो हैं ही, वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार है। स्ट्राइक रेट के मामले में भी निकोलस पूरन की कोई सानी नहीं है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पीछे उनके एलएसजी साथी मिशेल मार्श हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए पांत मैचों में 265 रन बनाए हैं, इसके बाद भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए पांच मैचों में 199 रन बनाए हैं।
गुजरात के साई सुदर्शन ने चार मैचों में 191 रन बनाए हैं, इसके बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 184 रन बनाए हैं।
कौन है पर्पल कैप की रेस में आगे?
पर्पल कैप की दौड़ में तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी हैं। पहले नंबर पर नूर अहमद हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 8.33 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। इसके बाद 10 विकेट लेकर खलील अहमद दूसरे नंबर पर हैं। 10 विकेट लेकर हार्दिक पंड्या तीसरे नंबर पर, 9 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज चौथे नंबर पर और 9 विकेट लेकर मिचेल स्टार्क पांचवें नंबर पर हैं।
ऑरेंज कैप list
- निकोलस पूरन 288
- मिचेल मार्श 265
- सूर्यकुमार यादव 199
- साई सुदर्शन 191