क्रिकेटर आयुष बडोनी (165 रन) ने टी-20 पारी में रिकॉर्ड तोड़ 19 छक्के लगाए। वहीं प्रियांश आर्य (120 रन) ने एक ओवर में छह छक्के लगाए। इसके साथ ही साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने शनिवार को दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ टी20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर पांच विकेट पर 308 रन बनाया। भारत अंडर-19 के लिए खेलने वाले आर्य ने साउथ दिल्ली की पारी के 12वें ओवर में छह छक्के लगाए, लेकिन बडोनी ज्यादा आक्रामक रहे।
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले बडोनी ने पारी में 19 छक्के लगाए, जो टी20 क्रिकेट मैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बडोनी ने केवल 55 गेंदों पर आठ चौकों और 19 छक्कों की मदद से 165 रन बनाए। इस तरह उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और टी-20 के दिग्गज प्लेयर क्रिस गेल और एस्टोनिया के साहिल चौहान के टी-20 पारी में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
गेल ने 2017 के बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ रंगपुर राइडर्स के लिए 69 गेंदों में 146 रन की पारी में 18 छक्के और पांच चौके लगाए थे। वहीं भारतीय मूल के साहिल चौहान ने इस साल जून में साइप्रस के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में एस्टोनिया के लिए 41 गेंदों में 144 रन की पारी के दौरान 18 छक्के लगाए थे। बाएं हाथ के आर्य ने 50 गेंदों में 120 रन बनाने के लिए 10 छक्के और 10 चौके लगाए। उन्होंने केवल 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
गेंदबाज मनन भारद्वाज ने आर्य को अपनी हिटिंग आर्क में छह गेंदों में से हर गेंद खिलाई, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी के 12वें ओवर में लगातार छह छक्के, लॉन्ग-ऑफ, लॉन्ग-ऑन और बॉलर के सिर के ऊपर से भी लगाए। बडोनी और आर्य ने दूसरे विकेट के लिए 286 रन की पार्टनरशिप करके टी20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
बडोनी और आर्य ने इस प्रोसेस में जापान की सलामी जोड़ी लचलन यामामोटो-लेक और केंडल काडोवाकी-फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस साल फरवरी में चीन के खिलाफ पहले विकेट के लिए 258 रन बनाए थे।
दक्षिण दिल्ली का कुल स्कोर पांच विकेट पर 308 रन रहा, जो टी20 के हाईएस्ट स्कोर से छह रन कम था। टी-20 के 20 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है। नेपाल ने 2023 के एशियाई खेलों के पुरुष मुकाबले में मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट खोकर 314 रन बनाए थे।