न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टॉम लेथम ने कहा कि टीम आत्मविश्वास से भरी है और पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए तैयार है। लेथम ने मीडिया से कहा, "हम भाग्यशाली रहे हैं कि पूरी टीम के सभी खिलाड़ियों को मैदान पर कुछ समय बिताने का मौका मिला, चाहे वो गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी।
उन्होंने कहा, "ये अच्छा है कि हम अच्छा खेल रहे हैं, मुझे लगता है कि ट्राई सीरीज के दौरान हम तीनों मैचों में दबाव में थे और हम इससे उबरने में सफल रहे और सही दिशा में आगे बढ़े।" लेथम ने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि वे खेल से पहले विकेट का आकलन करेंगे और उसके हिसाब से खेलेंगे।
लैथम ने कहा, "हम यहां थोड़े समय से हैं, हमने तीन मैच और एक प्रैक्टिस मैच खेला है, इसलिए खिलाड़ी परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।" पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे लिए ये सिर्फ अपने आप पर ध्यान देने और सर्वश्रेष्ठ तरीके से खेलने का समय है।"
टूर्नामेंट के पहले मैच में ब्लैक कैप्स का सामना कराची के नेशनल स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान से होगा। जब लेथम से पूछा गया कि क्या टीम पर कोई दबाव है, तो उन्होंने कहा, "मैं ऐसा नहीं कहूंगा। मुझे लगता है कि आईसीसी इवेंट हो या बाइलेटरल सीरीज हम हमेशा पाकिस्तान से भिड़ते हैं। हमेशा मैच काफी रोमांचक होता है। मुझे यकीन है कि आज भी कुछ अलग नहीं होगा।"
लेथम ने रचिन रवींद्र की चोट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रचिन अपनी चोट से ठीक हो रहे हैं। आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) मेजबानी की जिम्मेदारी साझा करेंगे। मैच पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे, जबकि यूएई दुबई में खेलों की मेजबानी करेगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
टूर्नामेंट के पहले मैच को लेकर लेथम ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान से मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेथम ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मैच वाकई खास होता है और पहला मुकाबला मेजबान देश के साथ होना काफी शानदार होने जा रहे है। हम इसका इंतजार कर रहे हैं।"
PAK VS NZ: 'न्यूजीलैंड का ध्यान हाई स्कोर पर नहीं..', बोले टॉम लैथम
You may also like

जियो दे रहा 90 दिन के लिए फ्री आईपीएल मैच देखने का मौका.

एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट IPL प्लेइंग इलेवन.

दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डुप्लेसी को उप-कप्तान नियुक्त किया.

पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे अफगानी ऑलराउंडर उमरजई, ये समस्या बनी वजह.
