न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन भारत के खिलाफ शुक्रवार से मुंबई में शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। वे अपनी चोट की वजह से भारत नहीं आए हैं।
हालांकि विलियमसन बेंगलुरू और पुणे में हुए पहले के दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन उनके इस आखिरी टेस्ट में खेलने की संभावना थी, पर उनके कमर में लगी चोट की वजह से वे भारत नहीं आए। बताया गया है कि चोट से उबरने के बाद उनका फोकस इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर होगा।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि 34 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज विलियमसन ने अच्छा रिकवर किया है लेकिन इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट होने में अभी समय लगेगा।
न्यूज़ीलैंड ने भारत को बेंगलुरु में आठ विकेट से और पुणे में 113 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है और इसी के साथ ही भारत में पहली बार ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत ली है। इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच 28 नवंबर को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में शुरू होगा।
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका, केन विलियमसन हुए बाहर
You may also like

तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में नजर आएंगे क्रिकेटर डेविड वॉर्नर.

पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सी.डी गोपीनाथ ने धोनी के शांत स्वभाव की प्रशंसा की.

DC vs MI: मुंबई ने दूसरी बार जीता खिताब, दिल्ली को फाइनल में 8 रन से हराया.

आईपीएल 2025 के शुरूआती दौर से बाहर रह सकते हैं जसप्रीत बुमराह, संजू को मिल सकती है मंजूरी.
