Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

UPL 2024: नैनीताल ने पिथौरागढ़ को 7 विकेट से दी मात, प्रियांशु खंडूरी ने खेली आतिशी पारी

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में 20 सितंबर को पिथौरागढ़ हरिकेंस और नैनीताल निंजास के बीच मैच खेला गया। इस मैच में नैनीताल निंजास ने पिथौरागढ़ हरिकेंस को 7 विकेट से मात दी। पिथौरागढ़ हरिकेंस ने नैनीताल निंजास को 169 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिथौरागढ़ टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। आशीष जोशी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद निखिल हर्ष और आदित्य ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इस दौरान आदित्य 18 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, निखिल भी 37 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम ने एक समय पर 92 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद विशाल कश्यप ने 30 गेंदों पर 40 की रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 168 रन तक पहुंचाया। नैनीताल के लिए कप्तान राजन कुमार ने 3 विकेट लिए।

169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नैनीताल की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पिछले मैच में शतकवीर अवनीश सुधा 7 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को झटका मात्र 17 रन के स्कोर पर लगा था। इसके बाद प्रियांशु खंडूरी ने पारी को संभाला। उन्होंने 44 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद भानु प्रताप ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 21 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की दम पर नैनीताल की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी। लेकिन इसी दौरान वो आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद प्रतीक पांडेय और प्रियांशु ने टीम को जीत दिला दी। पिथौरागढ़ हरिकेंस के लिए कप्तान आकाश माधवल ने एक विकेट लिया।