Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

25वीं कैप्टन शशिकांत स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मॉलिक्यूल्स इंडिया की शानदार जीत

25वीं कैप्टन शशिकांत स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत ओपन कैटेगरी के पहले मुकाबले में मॉलिक्यूल्स इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एस.एस. नालंदा को 8 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। मैच का टॉस मॉलिक्यूल्स इंडिया ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस.एस. नालंदा ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 142 रन बनाए। टीम की ओर से इंदरजीत कुमार ने सर्वाधिक 43 रन (36 गेंद, नाबाद) की पारी खेली। उनके अलावा ओम सैनी ने 8 रन और अधिकांश ने 18 रन का योगदान दिया। मॉलिक्यूल्स इंडिया की ओर से गेंदबाजी में कार्तिक बचहस और राहुल आनंद ने सधी हुई और किफायती गेंदबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों पर लगाम कस दी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉलिक्यूल्स इंडिया की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में ही 144 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए दिग्विजय रावत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 61 रन बनाए और जीत की नींव रखी। उनके साथ ओपनर शिव वी. बी. ने 31 गेंदों में 41 रन की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाजी में एस.एस. नालंदा की ओर से श्री रावत टी. और संदीप ने एक-एक विकेट हासिल किया।

पुरस्कार विजेता:

  • मैन ऑफ द मैच: कार्तिक बचहस (उत्कृष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन)
  • विशेष प्रदर्शन पुरस्कार: दिग्विजय रावत (नाबाद 61 रन)

यह मुकाबला टूर्नामेंट की रोमांचक शुरुआत रहा, जिसमें खेल भावना, रणनीति और व्यक्तिगत कौशल की झलक देखने को मिली।