Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मोहम्मद शमी की फिटनेस बनी बड़ा सवाल, कप्तान रोहित ने दिया बड़ा अपडेट

IND VS NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा है कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। रोहित ने विरोधी टीम पर ज्यादा ध्यान न देने की बजाय अपने खेल को बेहतर बनाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, "हमारे लिए हर एक टीम अलग-अलग चैलेंजिस लेकर आते हैं। न्यूजीलैंड एक अलग टीम है, उनके चैलेंजिस अलग होंगे। हमने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है, हम उनके काफी प्लेयरों को जानते हैं, उनकी स्ट्रेंथ, वीकनेस जो भी है। लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि हम हर एक सीरीज में खुद को बेहतर बनाने पर काम करते हैं। हम विपक्षी टीमों पर ध्यान न देकर, अपनी टीम कैसे अच्छा करे, उस पर ध्यान देते हैं।" 

उन्होंने कहा, "ये परिस्थितियों पर निर्भर करता है। आज भी बहुत बारिश हो रही है, पिच पर कवर है। इसलिए हम शायद कल ये फैसला लेना चाहते हैं। फिर ये मैच दर मैच पर निर्भर करता है कि हम किस तरह की पिच पर खेलते हैं, उसी के आधार पर हम हमारी प्लेइंग 11 तय करेंगे। हमने तीन सीमर और तीन स्पिनर खिलाने के लिए भी अपने विकल्प खुले रखे हैं।" उन्होंने युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने शानदार खेल दिखाया है।

राहित ने कहा, "मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। उस लड़के (यशस्वी जयसवाल) में असली प्रतिभा है। वो हर तरह की परिस्थितियों में खेल सकता है। ये सिर्फ इस बारे में है कि वो खुद को कैसे मैनेज करता है। अगले कुछ सालों में आप उन पर दांव लगा सकते हैं। एक आक्रामक बल्लेबाज होने के नाते वे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वो भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और टीम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। उन्होंने कहा कि घुटनों में सूजन की वजह से तेज गेंदबाज को टखने के ऑपरेशन से उबरने में परेशानी आ रही है। शमी ने भारत की तरफ से आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था। 

रोहित ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो अभी हमारे लिए उनके (शमी) बारे में फैसला करना काफी मुश्किल है कि वो मौजूदा सीरीज या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं। हाल ही में उनके घुटने में सूजन थी, जो काफी असामान्य है।" कप्तान ने बेंच स्ट्रेंथ बनाने और बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ बढ़िया टीम बनाने पर जोर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि टीम बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रही है, बल्कि उसका पूरा ध्यान मौजूदा सीरीज में अच्छा खेलने पर है।