भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में अपना दबदबा जारी रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए अपने सभी पांचों मैच जीते। इस जीत के साथ भारत बीते दो सालों में तीन बड़ी कामयाबी हासिल कर चुका है। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने जीता था जबकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रनर अप रही थी।
आईसीसी टूर्नामेंट की बात करें तो भारत पिछले 25 मैचों में से 23 मैच जीता है, एक मैच में टीम इंडिया की हार हुई है जबकि एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार जीत हासिल कर कमाल कर दिया है। बीते दो साल में टीम इंडिया ने तकरीबन हर बड़ी टीम को हराया है। रोहित और शुभमन गिल की अगुआई वाली बल्लेबाजी लाइन-अप बेहतरीन फॉर्म में है, जबकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में मुकाम हासिल किए हैं। हालांकि चोट की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत की यात्रा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है। इससे आईसीसी वनडे खिताब के लिए 12 साल का इंतजार खत्म हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी को पहले मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता था। अगली चैंपियंस ट्रॉफी 2029 में खेली जाएगी जिसकी मेजबानी भारत ही करेगा।