Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

मयंक के फॉर्म और फिटनेस का होगा टेस्ट, युवा खिलाड़ियों के पास दावेदारी मजबूत करने का मौका

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों पर नजरें टिकी रहेंगी। इनमें अपनी तेज गेंदबाजी की वजह से क्रिकेट की दुनिया का ध्यान खींचने वाले मयंक यादव भी शामिल हैं। उनके फॉर्म और फिटनेस का भी इम्तिहान होगा। वहीं दूसरे युवा खिलाड़ियों के पास भी अपनी चमक बिखेरने का ये शानदार मौका होगा। 

मयंक यादगव ने इस साल की शुरूआत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान लगातार 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। हालांकि पसलियों में खिंचाव की वजह से उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा। आम तौर से किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ती है लेकिन 22 साल के मयंक को उनकी खास स्किल की वजह से भारतीय टीम में जगह दी गई है। 

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनके फॉर्म और फिटनेस का इम्तिहान होगा। अभी ये देखना होगा कि उन्होंने जिस सटीकता और कंट्रोल के साथ आईपीएल में गेंदबाजी की थी वो उसी की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं। मयंक के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार को भी भारत की तरफ से डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में शामिल दो बड़े नाम हैं। 

उनके अलावा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल रहे शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को भी इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की वजह से अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों के पास अपनी काबिलियत दिखाने का ये बेहतरीन मौका है। अभिषेक ने जिंबाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था। बांग्लादेश के खिलाफ उनके साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 

रियान पराग को जुलाई के बाद भारत की तरफ से छह टी20 मैच में खेलने का मौका मिला है लेकिन वे इनमें आईपीएल जैसी फॉर्म नहीं दिखा पाए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस सीरीज से वापसी करेंगे। रवि बिश्नोई टीम में शामिल दूसरे स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। 

रिजर्व विकेटकीपर के रूप में चुने गए जितेश शर्मा ने जून में आईपीएल के बाद कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें अभी तक जिन नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने का मौका मिला है उनमें वे खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं। 

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ इन तीन मैच के बाद अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। उस सीरीज के लिए भी भारत के सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि तब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी।