भारत की महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना मंगलवार को जारी आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक नंबर नीचे गिरकर चौथे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर दो नंबर ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गईं। मंधाना के 738 रेटिंग अंक हैं जबकि हरमनप्रीत 648 अंक हैं। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 343 रन बनाकर टॉप 10 में अपनी जगह बरकरार रखी है।
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने अपनी टॉप रैंक बरकरार रखी है। शानदार प्रदर्शन की बदौलत लौरा तीन स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं और अब वह इंग्लैंड की नंबर वन रैंकिंग वाली बल्लेबाज नैट साइवर-ब्रंट से केवल 16 पॉइंट से पीछे हैं।
हाल ही में खत्म हुई भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज भले ही मेहमान टीम हार गई लेकिन कप्तान लौरा ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। बेंगलुरू में हुए दूसरे वनडे में तो लौरा ने 135 रन की शानदार पारी खेली थी। लौरा ने सीरीज के अंतिम मैच में भी 61 रनों की पारी खेली।
स्पिनर कविशा दिलहारी कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ सात विकेट लेकर आठ पायदान ऊपर 34वें नंबर पर पहुंच गईं, जबकि उदेशिका प्रबोधनी ने छह नंबर की बढ़त हासिल की है। भारत की दीप्ति शर्मा 671 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम हैं।