Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

WPL 2025: बेंगलुरू में RCB से मुकाबले के लिए MI तैयार, शुक्रवार को होगी भिड़ंत

बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस टीम गुरुवार को नेट्स पर पसीना बहाती नजर आई। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मौजूदा चैंपियन और अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करेगी।

नेट साइवर-ब्रंट और विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को प्रैक्टिस के दौरान अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारते हुए देखा गया। मुंबई इंडियंस मौजूदा अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक खेले गए दो मैचों में से एक में जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।