लखनऊ सुपर जायंट्स के बाउंड्री हिटिंग पावर मशीन निकोलस पूरन की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में धमाकेदार फॉर्म ने टीम को जीत की ओर मजबूत किया है और मंगलवार को जब एलएसजी अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो वो अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।
निकोलस पूरन ने सिर्फ दो मैचों में 13 छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी हैं। वो इकाना स्टेडियम में अपनी लय हासिल करने और अपना रिकॉर्ड बेहतर करने के लिए तैयार हैं, जहां वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने 14 मैचों में 24.11 की औसत से 217 रन बनाए हैं। इस स्टेडियम में पूरन का स्ट्राइक रेट (127.64) उनके आईपीएल करियर (167.01) से कम है। उन्होंने इस मैदान पर 12 चौके और 13 छक्के लगाए हैं।
LSG प्लेइंग 11
- एडेन मार्कराम
- मिशेल मार्श
- निकोलस पूरन
- आयुष बडोनी
- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर)
- डेविड मिलर
- प्रिंस यादव
- दिग्वेश राठी
- शाहबाज़ अहमद
- शार्दुल ठाकुर
- रवि बिश्नोई
PBKS प्लेइंग 11
- प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
- प्रियांश आर्य
- श्रेयस अय्यर (कप्तान)
- मार्कस स्टोइनिस
- ग्लेन मैक्सवेल
- सूर्यांश शेडगे
- शशांक सिंह
- मार्को जानसेन
- हरप्रीत बराड़
- अर्शदीप सिंह
- युजवेंद्र चहल