Breaking News

पहलगाम हमला: आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, J-K पुलिस की घोषणा     |   CCS की बैठक खत्म, पहलगाम हमले को लेकर ढाई घंटे तक हुआ मंथन     |   पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |  

कुलदीप यादव टीम इंडिया की गेंदबाजी को और मजूबत बना सकते हैं, पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह

टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन अब तक बहुत शानदार रहा है। भारत सुपर-आठ में पहुंच चुका है। सुपर-आठ राउंड के आगाज से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल करने से और मजबूत हो सकता है। फ्लेमिंग का मानना है वेस्टइंडीज में होने वाले मुकाबलों में स्पिनर हावी रहेंगे।

भारत ने अब तक तीन तेज गेंदबाज-जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह और दो स्पिनर-रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल को मैदान पर उतारा है। फ्लेमिंग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो टाइमआउट शो में कहा कि "मुझे लगता है कि अगर विकेट पर स्पिनरों को मदद मिलती है तो कुलदीप यादव भारत के लिए और कारगर साबित हो सकते हैं। टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के अपने पहले मैच में गुरुवार को बारबाडोस में भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा।

टीम इंडिया के बारे में फ्लेमिंग ने कहा कि "जायसवाल अच्छे खिलाड़ी हैं। अच्छे खिलाड़ियों को छोड़ना हमेशा मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि "यह एक ऐसी टीम है जिसे कुछ मायनों में फाइनल के लिए चुना गया है, यह एक ऐसी टीम है जिसमें स्पिनर हैं जो हावी हो सकते हैं, इसमें ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्पिन पर हावी हो सकते हैं और हमने देखा है कि वेस्ट इंडीज में स्पिनरों को काफी मदद मिलती है जबकि न्यूयॉर्क में ऐसा नहीं होता है।