Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

ICC CT 2025: क्या पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चलेगा कुलदीप यादव की फिरकी का जादू?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में निगाहे एक बार फिर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर होंगी। ये स्टार स्पिनर पिछले कुछ सालों में मैदान पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों लिए सिरदर्द साबित हुआ है। रविवार को एक बार फिर कुलदीप यही कारनामा दोहराना चाहेंगे। हालांकि चोट से उबरकर मैदान पर लौटे कुलदीप का प्रदर्शन कुछ हद तक निराशाजनक रहा है। ऐसे में कई सवाल भी उठ रहे हैं।

हालांकि कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले छह वनडे मुकाबलों में 14.16 के औसत से 12 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट भी 3.77 का है।
अहम मौकों पर विकेट लेने की कुलदीप की खासियत उन्हें सबसे अलग खड़ा करती है और इसीलिए वे भारत के ट्रंप कार्ड साबित होते रहे हैं। गुगली समेत अलग-अलग वेरिएशन की उनकी गेंदों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है।

कुलदीप ने 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। 2023 एशिया कप में भी कुलदीप ने अपनी बेहतरीन फॉर्म का सिलसिला बरकरार रखा। उन्होंने सुपर फोर के मैच में 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वहीं 2023 वनडे विश्व कप के मैच में उन्होंने पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों को आउट किया।

हालांकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में कुलदीप मैदान पर असरदार साबित नहीं हुए। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 43 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। 

पिछले चार मैच में कुलदीप सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर पाए हैं। ऐसे में निगाहें इस बात पर टिकी रहेंगी कि क्या कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैदान पर अपनी खोई हुई चमक वापस पा सकेंगे?