पिछले छह महीनों में विराट कोहली की दृढ़ता और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ उनके नाबाद शतक को देखकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को लगता है कि भारत का ये स्टार बल्लेबाज अगले दो से तीन साल तक खेलना जारी रखेगा। कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए वनडे में अपना 51वां शतक जमाया, जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
सिद्धू ने कहा, ‘‘चरित्र किसी संकट में नहीं बनता है, ये प्रदर्शित होता है। वह जुनूनी खिलाड़ी है और यह शतक देखने के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अगले दो से तीन साल तक और खेलेगा तथा 10 या 15 शतक और लगाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसी के लिए भी अंतिम अग्निपरीक्षा ये है कि वह प्रतिकूल समय से कैसे गुजरता है, वह प्रतिकूल परिस्थितियों को कैसे स्वीकार करता है। पिछले छह महीनों से इतना कुछ चल रहा था कि उन्होंने अपना क्षण चुना। पाकिस्तान के खिलाफ उनके इस शतक को लोग वर्षों तक याद रखेंगे।’’ सिद्धू ने कहा, ‘‘विराट कोहली जैसे क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार ही पैदा होते हैं। वो कोहिनूर हैं।’
कोहली कोहिनूर है, वो अभी दो-तीन साल तक और खेलेंगे: नवजोत सिद्धू
You may also like

आईपीएल 2025: विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ पूरे किए 1000 रन.

आईपीएल 2025: शार्दुल ठाकुर चोटिल मोहसिन खान की जगह लखनऊ की टीम में शामिल.

CSK vs MI: आज चेन्नई और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत.

IPL 2025: ब्लॉकबस्टर संडे में आज पहला मुकाबला SRH vs RR.
