कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे और चार जून को बेंगलुरू में मची भगदड़ के हादसे समेत कई मामलों पर चर्चा करेंगे। आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आईपीएल की पहली खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए एक समारोह चार जून को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया गया था लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 56 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
इस हादसे के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार की तीखी आलोचना हो रही है और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों को इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सिद्दारमैया दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और उन्हें ताजा घटनाक्रम से अवगत कराएंगे।’’
उप-मुख्यमंत्री के कार्यालय के अनुसार, शिवकुमार दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने ‘ग्रेटर बेंगलुरु प्राधिकरण’ (जीबीए) के अधिकारियों के साथ नगर निगम प्रशासन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में हाल में दिल्ली नगर निगम का दौरा किया था। शिवकुमार कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी हैं।
सिद्दारमैया ने रविवार को उन खबरों का खंडन किया था कि कांग्रेस आलाकमान ने उनसे भगदड़ के हादसे के बारे में जानकारी मांगी है। विधान परिषद में नामांकन के लिए राज्यपाल को भेजे गए चार नामों को कथित तौर पर पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद रोके जाने के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है।
कर्नाटक CM-डिप्टी CM दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मिलेंगे, बेंगलुरू भगदड़ पर होगी चर्चा
You may also like

J-K: तीन जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, यात्रियों के स्वागत के लिए जम्मू में यात्री निवास लगभग तैयार.

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आई स्कूटी, 3 युवकों की मौत.

कर्नाटक में HC के आदेश के बाद बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध बरकरार, ड्राइवरों ने रोजगार छीनने का किया विरोध.

अब UPI से लेनदेन होगा और तेज, सिर्फ 10 सेकेंड में पूरा होगा पेमेंट.
