KKR vs RCB: आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों का आगाज 17 मई से होगा जिसमें इस सीजन का 58वां लीग मुकाबला अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का अभी तक इस सीजन प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें आरसीबी ने 11 मैचों में 8 को जीतने के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह को जहां लगभग पक्का कर लिया है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर बात की जाए तो वह 12 मैचों में सिर्फ 5 मुकाबले जीतने में कामयाब हो सके हैं और उनके लिए टॉप-4 में पहुंचना काफी मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है,
हेड टू हेड में केकेआर टीम का पलड़ा भारी
आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का पलड़ा अधिक भारी दिखाई देता है, जिसमें दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 15 मैचों में जहां आरसीबी की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 20 मुकाबलों को केकेआर की टीम जीतने में कामयाब रही है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये दूसरी भिड़ंत है, जिसमें पिछले मुकाबले को आरसीबी ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।
RCB की संभावित प्लेइंग 11
जैकब बेथेल/फिल सॉल्ट, विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा/मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान, फिटनेस पर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
KKR की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा