भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून 2025 से होने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन ने मिलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण किया है। इस सीरीज का नाम हाल ही में पटौदी ट्रॉफी से बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन कर दिया गया है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों दिग्गजों की तस्वीर भी दिखाई गई है। वहीं साल 2007 से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर अब तक जो भी टेस्ट सीरीज खेली है उसे पटौदी ट्रॉफी के नाम से खेला जाता था, जिसमें अब इस ट्रॉफी के नाम को बदल दिए जाने के बाद ईसीबी ने ये भी फैसला लिया है कि जो भी टीम टेस्ट सीरीज जीतेगी उसके कप्तान को पटौदी मेडल से सम्मानित किया जाएगा।