ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट से पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 'न्यू किंग' बताया था। भारत के इस युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के इस दावे को सही साबित किया। 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला शानदार शतक लगाया।
रात के 90 रन के स्कोर पर अपनी पारी फिर से शुरू करते हुए जयसवाल ने अपना चौथा टेस्ट शतक बनाने में बहुत कम समय लिया। जायसवाल ने हेजलवुड की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।
दक्षिणपूर्वी बल्लेबाज ने पहली पारी में मिचेल स्टार्क की वाइड गेंद पर अपनी गलती से सबक लेते हुए दूसरी पारी में बहुत संयम दिखाया और मैदान पर अपनी काबिलियत को साबित किया।
जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 113 और एमएल जयसिम्हा ने 101 रन बनाकर ये कमाल किया था।
इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के 33 छक्कों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद जायसवाल टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय सलामी बल्लेबाज भी हैं। इसके साथ ही पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसी भारतीय खिलाड़ी की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।