टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नौ मार्च 2022 को वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़कर दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बने थे। तब से अब तक 38 महीने हो चुके हैं, रवींद्र जडेजा नंबर वन की पोजिशन पर 1152 दिन से लगातार बने हैं। 2022 में रवींद्र जडेजा जब वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बने थे, तब वो उनके लिए उस उपलब्धि को हासिल करने का दूसरा मौका था। ऐसा इसलिए क्योंकि उससे पहले वो एक बार अगस्त 2017 में भी एक हफ्ते के लिए नंबर वन बने थे।
इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत जडेजा ने बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन जैसे शीर्ष ऑलराउंडरों को पीछे छोड़ दिया है। इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने जैक्स कैलिस, कपिल देव और इमरान खान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए खुद को शीर्ष ऑलराउंडर रैंकिंग के शिखर पर स्थापित कर लिया है।
36 साल की उम्र में जडेजा शानदार फॉर्म में हैं और बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मार्च 2022 से अब तक उन्होंने 23 टेस्ट में 36.71 की औसत से 1,175 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। गेंद के साथ उन्होंने 22.34 की प्रभावशाली औसत से 91 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें छह बार पांच विकेट और दो बार 10 विकेट शामिल है।
अभी आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 400 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं तो वहीं उनके बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहंदी हसन मिराज हैं जिनके नाम 327 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। ऑलराउंडर प्लेयर्स रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अभी एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टॉप-10 में हैं उसके बाद सीधे 12वें नंबर पर 220 रेटिंग प्वाइंट के साथ अक्षर पटेल का नाम है।