स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजों की वजह से उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलियाई हालात में हराना मुश्किल होगा। भारत ने 2014-15 में एक-दो से हारने के बाद आस्ट्रेलिया को हर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में हराया है । भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया में सीरीज दो-एक से जीती थी ।
लाबुशेन ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ भारत के तेज गेंदबाज शानदार हैं जिसकी वजह से आस्ट्रेलियाई हालात में उन्हें हराना मुश्किल होगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस सीरीज को लेकर काफी उम्मीदें हैं । इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा मुश्किल होते हैं, चाहे वे जहां भी खेले जाए ।’’
आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय खिलाड़ियों को सुपरस्टार कहा और भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान पर प्रतिद्वंद्विता फिर शुरू होने की उम्मीद जताई । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने पूरे कैरियर में कहा है कि मैं सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहता हूं । आप पूरी भारतीय टीम को देख लीजिए जिसमें सुपरस्टार भरे हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अश्विन और मैने एक ही समय पर डेब्यू किया था और कई सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं । मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान है । वे ऑफ स्पिन का महारती है और उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है ।’’ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी ।
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल 2023-25 में 68.52 अंक लेकर टॉप पर है जबकि आस्ट्रेलिया 62.50 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अगले साल 11 से 15 जून को लाडर्स पर खेला जाएगा ।