भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल देश में होने वाले आईसीसी विश्व कप की तैयारी के तौर पर सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की घरेलू एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को ये जानकारी दी। बीसीसीआई ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की पुरुष ‘ए’ टीमें सितंबर से नवंबर के बीच भारत का दौरा करेंगी और इस दौरान बहुदिवसीय और सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी जो आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 से पहले टीम की तैयारी में अहम भूमिका निभाएगा।’’ महिलाओं की सीरीज के तीन मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 14, 17 और 20 सितंबर को खेले जाएंगे। भारत में 50 ओवर के महिला विश्व कप का आयोजन कई स्थलों पर 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच किया जाएगा।
लगभग इसी समय ऑस्ट्रेलिया की पुरुष ‘ए’ टीम भी भारत दौरे पर होगी और यहां चार दिवसीय दो मैच खेलने के अलावा तीन एकदिवसीय मैच भी खेलेगी। दौरे की शुरुआत लखनऊ में 16-19 सितंबर तक चार दिवसीय मैच के साथ होगी। दूसरा मैच भी इसी स्थल पर 23-26 सितंबर तक खेला जाएगा। तीन एकदिवसीय मैच कानपुर में 30 सितंबर तथा तीन और पांच अक्टूबर को खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बाद अक्टूबर-नवंबर में दक्षिण अफ्रीका की पुरुष ‘ए’ टीम के खिलाफ भी श्रृंखला होगी। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका की पुरुष ए टीम भी विस्तृत श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी जिसमें बहुदिवसीय और सीमित ओवरों के प्रारूप के मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे। दो बहुदिवसीय मुकाबले बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होंगे जबकि तीन एकदिवसीय मैच एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।’’
दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय दो मैच 30 अक्टूबर तथा छह नवंबर से खेले जाएंगे। एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन 13, 16 और 19 नवंबर को होगा। ‘ए’ दौरों का आयोजन सामान्यत: सीनियर टीम की सीरीज से पहले किया जाता है।
सितंबर में तीन वनडे खेलेगी भारतीय महिला टीम, किस टीम से मुकाबला?
You may also like

MCC ने ‘बन्नी हॉप’ बाउंड्री कैच को अवैध माना, नया नियम इसी महीने होगा लागू.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, इस अनुभवी स्पिनर की हुई वापसी.

IPL के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार प्रसिद्ध कृष्णा, बोले- टीम की जरूरतों के अनुसार खेलना सीख लिया.

WTC Final: एडेन मार्कराम के मास्टरस्ट्रोक ने SA के लिए रुख बदला, यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी.
