Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका में की प्रैक्टिस शुरू

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूयॉर्क के मैदान पर अपनी तैयारियों की शुरुआत की। 

कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज, मिडिल ऑर्डर के मुख्य खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव और रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद समेत भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच टीम के साथ देखा गया।

आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अमेरिका जाने में देरी की थी। अब वो पिछले प्रदर्शन को भूलकर टी20 वर्ल्ड कप में फॉर्म में आने की कोशिश कर रहे हैं।

स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने भारतीय टीम के लाइट रनिंग सेशन को लीड किया। भारतीय टीम एक जून को बांग्लादेश से वार्मअप मैच खेलेगी। उसका पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से होगा। कप्तान रोहित की टीम को ग्रुप 'ए' में पाकिस्तान, को-होस्ट अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है।