ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पीठ में जकड़न की वजह से जसप्रीत बुमराह अपना इलाज करा रहे हैं। जिससे वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे। बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं था। अब भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
चोटिल बुमराह ने गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है और गेंदबाजी करते समय उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है। बुमराह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें नेट पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर देखा जा सकता है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान 13.06 की औसत से 32 विकेट लेकर शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में भी वो उभरे।
हालांकि चोट की वजह से उन्हें अंतिम सिडनी टेस्ट से हटना पड़ा। इसके बाद वे इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी टीम से शामिल किया गया। उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल किया, जिन्होंने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है।
भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नेट पर प्रैक्टिस की
You may also like

Tamil Nadu: अन्नामलाई ने विजय को DMK की 'बी-टीम' बताया, बोले- TVK इसका सीक्रेट प्रोजेक्ट.

Kerala: गूगल मैप्स को फोलो करते वक्त नदी में गिरी कार, बाल-बाल बची परिवार के पांच लोगों की जान.

जियो दे रहा 90 दिन के लिए फ्री आईपीएल मैच देखने का मौका.

हिमाचल सरकार ने पेश किया 58,514 करोड़ का बजट, हरित ऊर्जा समेत इन विकास योजनाओं पर खास ध्यान.
