Breaking News

साइप्रस में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल-ईरान संघर्ष के कारण से PAK के बलूचिस्तान में तेल की भारी किल्लत     |   गृह मंत्रालय ने जनगणना को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया     |   अहमदाबाद हादसा: पूर्व CM विजय रूपाणी का शव लेने उनके बेटे अस्पताल पहुंचे     |   दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI315 तकनीकी खराबी के संदेह के कारण हॉन्गकॉन्ग लौटी     |  

भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नेट पर प्रैक्टिस की

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पीठ में जकड़न की वजह से जसप्रीत बुमराह अपना इलाज करा रहे हैं। जिससे वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे। बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं था। अब भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

चोटिल बुमराह ने गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है और गेंदबाजी करते समय उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है।  बुमराह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें नेट पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर देखा जा सकता है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान 13.06 की औसत से 32 विकेट लेकर शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में भी वो उभरे।

हालांकि चोट की वजह से उन्हें अंतिम सिडनी टेस्ट से हटना पड़ा। इसके बाद वे इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी टीम से शामिल किया गया। उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल किया, जिन्होंने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है।