नए साल की शुरुआत हो चुकी है। हर कोई 2024 को अलविदा और 2025 का स्वागत कर रहा है। भारतीय खिलाड़ी भी नए साल के जश्न में डूब गए हैं। हालांकि, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और नए साल का स्वागत वहीं से किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह तक सभी खिलाड़ियों ने नए साल का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर खास तस्वीरें पोस्ट कीं और फैंस को शुभकामनाएं दीं।
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस में 2024 में बिताई खट्टी-मीठी यादों का जिक्र है, जिसमें हिटमैन का मुंबई इंडियंस के लिए खेलना, टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने से चूकना शामिल है। साथ ही रोहित ने अपने परिवार की भी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- सभी उतार-चढ़ावों और बीच की हर चीज के लिए 2024 को धन्यवाद।
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी साल 2025 का स्वागत करते हुए खास तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने पत्नी प्रीति नारायण के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- एक सपना जो आप अकेले देखते हैं वह सिर्फ एक सपना है। एक सपना जो आप साथ मिलकर देखते हैं वह हकीकत है। 2025 की शुभकामनाएं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ 2024 को अलविदा कहा। उन्होंने अपने पूरे परिवार की तरफ से प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि, 31 वर्षीय गेंदबाज फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले चार मुकाबलों में बुमराह ने 30 विकेट हासिल किए हैं। वह अब तक इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उन्होंने वहीं से सभी को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खास वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा- आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तम स्वास्थ्य और नए उत्साह के साथ यह वर्ष मंगलमय हो।