Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एनबीए मैच में हुए शामिल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को एनबीए अबू धाबी गेम्स 2024 में नजर आए। रोहित के साथ पत्नी रितिका सजदेह भी थीं। दोनों को एनबीए गेम का आनंद लेते हुए कोर्ट के बाहर देखा गया। रोहित को बास्केटबॉल का शौकीन माना जाता है। भारतीय कप्तान प्रमोशनल इवेंट कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हैं। वे चल रहे आईसीसी वुमन टी20 वर्ल्ड कप का भी प्रचार कर रहे हैं।