Breaking News

पहलगाम हमले को लेकर सरकार ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई     |   पाकिस्तान के साथ सिंधू जल समझौता रोका जाएगा- भारतीय विदेश मंत्रालय का बड़ा ऐलान     |   पहलगाम हमला: आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, J-K पुलिस की घोषणा     |   CCS की बैठक खत्म, पहलगाम हमले को लेकर ढाई घंटे तक हुआ मंथन     |   पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |  

Indian Team: 'कोई कोच नहीं...', गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर भड़का पूर्व दिग्गज?

भारतीय क्रिकेट टीम को राहुल द्रविड़ के बाद नया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रूप में मिला था. गंभीर के कोच बनने से पहले खूब चर्चा हुई थी. गौतम गंभीर को अगला हेड कोच बनाने पर फैंस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जमकर तारीफ की थी.

गंभीर से पहले हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कार्यकाल खत्म हो गया था. टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जिसके बाद राहुल द्रविड़ की भी खूब तारीफ हुई थी. 

अब इन तमाम तारीफों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर भड़कते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि कोई कोच नहीं है और अब वक़्त आ गया कि हम यह सोचना बंद कर दें कि कोचिंग का कोई सीधा संबंध है. मांजरेकर ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात कही. 

संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कोई कोच नहीं, लालचंद राजपूत, गैरी कर्स्टन और द्रविड़. कोच जब भारत ने 1983, 2007, 2011 और 2023 में वर्ल्ड कप जीते. यह वाकई में भारतीय क्रिकेट के बारे में है, न कि कोच कौन है. वक़्त आ गया है कि हम यह सोचना बंद कर दें कि कोई सीधा संबंध है." हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि मांजरेकर ने किस पर यह बात कही.