भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में शुक्रवार यानी 27 सितंबर से होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम प्रैक्टिस में जुटी है। मेजबान टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान बुधवार को सभी की निगाहें स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव पर टिकी थीं क्योंकि दोनों में से एक के कानपुर टेस्ट में खेलने की उम्मीद है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले टेस्ट के लिए जो विकेट तैयार किया जा रहा है, उसके मिजाज से पता चलता है कि भारतीय टीम एक तेज गेंदबाज को आराम दे सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में पेसर आकाश दीप को आराम दिया जा सकता है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान आकाश दीप को उस वक्त फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया जब सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज, कप्तान रोहित शर्मा और टॉप बल्लेबाज विराट कोहली को गेंदबाजी करने जा रहे थे।
बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भी कानपुर की गर्म और उमस भरी दोपहर में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ने भी अलग-अलग बल्लेबाजों के खिलाफ नेट पर अपनी तैयारी को जांचा।
विराट और रोहित दोनों नेट प्रैक्टिस के दौरान बेहतरीन अंदाज में दिखे। कोच गौतम गंभीर ने हर खिलाड़ी पर बारीकी से नजर रखी। वहीं असिस्टेंट कोच मोर्ने मोर्कल, रयान टेन डोएशेट को भी मैदान पर खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग ड्रिल करते देखा गया।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का अंदाज बता रहा है कि वे दूसरे टेस्ट में भी बांग्लादेश को पटखनी देने के लिए बेताब है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से करारी मात दी थी। इस मुकाबले में लोकल हीरो आर. अश्विन ने पहले बल्ले और फिर गेंद से बेहतरीन खेल दिखाया था। मेजबान टीम की जीत में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भी अहम रोल निभाया।