Breaking News

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के लिए मांगी माफी     |   मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हूं: ममता बनर्जी     |   कनाडा की संसद में 1984 दंगे को नरसंहार बताने की कोशिश नाकाम, सांसद चंद्र आर्य ने खिलाफ किया वोट     |   गोमतीनगर स्टेशन पर दो महिलाओं के पास से 11 किलो चरस बरामद, NCB-RPF का एक्शन     |  

भारत WTC टेबल में दूसरे नंबर पर, फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट जीतने होंगे

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप स्थान पर गया। अब फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैच की सीरीज के कम से कम चार मैच जीतने होंगे। भारत को मुंबई में खेले गये तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 25 रन से हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया। टेस्ट में 1999-2000 के बाद भारतीय टीम को पहली बार वाइटवाश का सामना करना पड़ा है। टीम को तब दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया था।

ये पहली बार है जब भारत को कम से कम तीन मैचों की सीरीज की सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में ये भारत की ये पांचवीं हार है। जिससे उसके अंक फीसदी (पीसीटी) में बड़ी गिरावट आई। टीम का अंक प्रतिशत 62.82 से खिसक कर 58.33 हो गया। इस प्रकार भारत मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया, जिसने 62.50 के पीसीटी के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

भारत को अब पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। इस सीरीज की अहमियत अब और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि दोनों टीमें टॉप दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। फाइनल में स्थान पक्का करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी क्योंकि इससे उसका पीसीटी 65.79 हो जायेगा। यहां तक कि 2-3 से हारने पर भी दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना कम ही होगी और इसके लिए न्यूजीलैंड का इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से अपनी सीरीज ड्रॉ कर ले।

पिछली विजेता ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने के लिए भारत पर 3-2 की जीत दर्ज करनी होगी। इससे वह दौड़ में शीर्ष पर रहेगी, भले ही बाद में श्रीलंका के खिलाफ उसका प्रदर्शन खराब रहे। हालांकि बाहरी नतीजों पर निर्भर रहने से बचने के लिए उसे अपने बचे हुए सात मैचों में से पांच में जीत हासिल करनी होगी।