Breaking News

UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |   ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में कांपी धरती     |   ‘हिंसक घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई’, राज्यसभा में बोले अमित शाह     |  

गयाना में पहली बार होगी भारत-इंग्लैंड आमने सामने, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

ICC Men's T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से 27 जून को होना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब एक हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। भारतीय टीम की नजरें साल 2022 में इंग्लैंड से मिली हार का हिसाब चुकता करने पर होगी। ऐसे में सेमीफाइनल मैच से पहले आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।

टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमों के बीच 23 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 11 बार जीत का स्वाद चखा है। पिछले चार मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते।

वहीं, टी20 विश्व कप के इतिहास में भी भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 4 मैच खेले गए, जिसमें दोनों ही टीमों को 2-2 मैच में जीत मिली। साल 2022 में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मात दी थी।