Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

गयाना में पहली बार होगी भारत-इंग्लैंड आमने सामने, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

ICC Men's T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से 27 जून को होना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब एक हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। भारतीय टीम की नजरें साल 2022 में इंग्लैंड से मिली हार का हिसाब चुकता करने पर होगी। ऐसे में सेमीफाइनल मैच से पहले आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।

टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमों के बीच 23 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 11 बार जीत का स्वाद चखा है। पिछले चार मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते।

वहीं, टी20 विश्व कप के इतिहास में भी भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 4 मैच खेले गए, जिसमें दोनों ही टीमों को 2-2 मैच में जीत मिली। साल 2022 में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मात दी थी।