ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाकर महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा। पंत ने भारतीय पारी के सौवें ओवर की पहली गेंद पर शोएब बशीर को छक्का लगाकर इस आंकड़े को छुआ। यह सितंबर 2024 के बाद उनका पहला शतक है जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन बनाए थे। धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाये जिसमें छह शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। पंत ने इस पारी के साथ ही 3000 टेस्ट रन भी पूरे किए। वह 44 टेस्ट में करीब 44 की औसत से 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस सूची में तीसरा नाम रिधिमान साहा का है जिन्होंने दो शतक लगाए हैं। सैयद किरमानी और फारूख इंजीनियर ने भी दो दो टेस्ट शतक लगाए हैं जबकि नयन मोंगिया के नाम एक टेस्ट शतक है।
भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: ऋषभ पंत ने लगाया टेस्ट करियर का सातवां शतक, धोनी से आगे निकले
You may also like

यौन उत्पीड़न मामले में बुरी तरह फंसे क्रिकेटर यश दयाल, दर्ज हुई एफआईआर.

इससे ज्यादा कुछ नहीं... भाई ने देश और परिवार का नाम रोशन किया, बोली आकाश दीप की बहन अखंड ज्योति.

पैरा बैडमिंटन में बेटियों ने दिखाया दम, अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में लहराया यूपी का परचम.

नोएडा: 05 अक्टूबर से खेला जाएगा शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट.
