Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: लीड्स में भारत की पहली पार 471 रनों पर सिमटी, पंत समेत तीन खिलाड़ियों ने लगाए शतक

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी सिमट गई है। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में टीम इंडिया 471 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत ने भी सेंचुरी लगाई। सलामी बल्लेबाज जायसवाल (101) और केएल राहुल (42) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत दिलाई थी, उसके बाद गिल (147) और पंत (134) ने चौथे विकेट के लिए 209 रन जोड़े। जायसवाल ने 159 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए, जबकि गिल ने 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 227 गेंदों पर 147 रन बनाए।

वहीं पंत 134 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। तेज गेंदबाज जोश टंग को उनका विकेट मिला। 178 गेंदों की पारी में उन्होंने 12 चौके और छह छक्के मारे। एलबीडब्ल्यू दिए जाने के बाद पंत ने डीआरएस लिया। इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें वापस लौटना पड़ा। अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 359 रन से आगे खेलते हुए भारत ने आखिरी सात विकेट 112 रन के भीतर गंवाए। बेन स्टोक्स और जोश टंग ने चार चार विकेट लिए।