भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शानदार शतकों ने मजबूत भारतीय बल्लेबाजी की शानदार झलक पेश की। मेहमान टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बनाए। जायसवाल ने चाय ब्रेक से ठीक पहले अपना पांचवां टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने 144 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से सेंचुरी बनाई। उन्होंने 159 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इससे भारत को पहले दिन मजबूत शुरुआत मिली।
कप्तान गिल ने दिन के अंतिम सत्र में अपना शतक पूरा किया, इसके साथ ही उनकी कप्तानी की यादगार शुरुआत हुई। इस शतक के साथ गिल उन भारतीयों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने कप्तान के रूप में पहले टेस्ट में शतक बनाया है। ये हैं - विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली।
लंच ब्रेक से ठीक पहले भारत ने के. एल. राहुल और डेब्यू करने वाले बी. साई सुदर्शन के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। इसके बाद जायसवाल और गिल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उप-कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर गिल का साथ दे रहे थे। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की। जिन्होंने सुदर्शन और शतकवीर जायसवाल के विकेट चटकाए।
भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच: गिल-जायसवाल के शतक, भारत 359/3
You may also like

बैंक और कुछ आईटी शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,500 अंक के पार.

अलीगढ़ में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF की बड़ी कामयाबी.

केरल ने अरब सागर में तेल रिसाव के लिए स्विस शिपिंग कंपनी MSC से 1.1 बिलियन डॉलर का मुआवजा मांगा.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर AIIMS में ली अंतिम सांस.
