Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

IND vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में ही सीरीज खत्म करना चाहेगी भारत

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नई दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम को लीड किया, जबकि अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी ने नेट्स में अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। उनकी हर गेंद नेट पर आने वाली गेंद पर हावी होती दिखी। रियान पराग, रिंकू सिंह ने भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए गेंदबाजों के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

चोटिल शिवम दुबे की जगह आए तिलक वर्मा ने भी कोच गौतम गंभीर की निगरानी में नेट पर बल्लेबाजी की। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जबकि तेज गेंदबाजों को रेस्ट दिया गया। अभिषेक शर्मा ने भी अपनी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन की क्वालिटी में सुधार के लिए नेट पर गेंदबाजी की।

भारत ने रविवार को ग्वालियर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जबकि पूर्व कप्तान पांड्या ने महज 16 गेंदों पर 39 रनों की तेज पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। भारतीय टीम अंतिम मैच के लिए हैदराबाद जाने से पहले दिल्ली में ही सीरीज को खत्म करना चाहेगी।