Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है. बता दें कि यह मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू हुआ और पहले ही दिन तेज बारिश ने दस्तक दी और सारा खेल बिगाड़ दिया. पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर ही फिंक सके, जिसके बाद दिन का खेल समाप्त कर दिया गया. बारिश सिर्फ पहले ही दिन तक सीमित नहीं रही, बल्कि मुकाबले के चारों दिन तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि गाबा टेस्ट के बाकी चारों दिन मौसम कैसा रहेगा. क्या आगे मैच हो पाएगा या नहीं...
दूसरे दिन का मौसम
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश की उम्मीद है. हालांकि दूसरे दिन मुकाबला आगे बढ़ने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन सिर्फ 08 प्रतिशत ही बारिश होने की संभावना है.
तीसरे दिन का मौसम
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश की उम्मीद है. तीसरे दिन की बारिश खेल पर अच्छा-खासा प्रभाव डाल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे दिन बारिश आने के करीब 70 प्रतिशत चांस हैं.
चौथे दिन का मौसम
चौथा दिन बारिश में पूरी तरह धुल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे दिन करीब 84 फीसद बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में चौथे दिन बारिश पूरा खेल बिगाड़ सकती है.
पांचवें दिन का मौसम
फिर गाबा टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का मौसम भी बेईमान नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचवें दिन 56 फीसद बारिश आने के आसार हैं. पांचों दिन तेज बारिश देखकर तो यही कहा जा सकता है कि मुकाबला बेनतीजा भी हो सकता है.
यानी सिर्फ दूसरे दिन ही मैच होने की संभावना है, बाकी के वक्त नहीं.. हालांकि मौसम अगर थोड़ी बहुत भी ठीक रहेगा, तो कुछ वक्त का खेल देखने को मिल सकता है। जिससे हमें ये पता चल जाएगा कि आखिर कौन जीतेगा गाबा मैच। या फिर यूं भी हो सकता है कि मैच बारिश के कारण रद्द जाए और सीरीज महज 4-1 की बने।